एक्सप्रेस वे पर चलती मारुति वैन में लगी आग, वैन मालिक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके के एक्सप्रेस वे पर चलती मारुति वैन में आग लगने की खबर सामाने आई है। बताया जा रहा है कि चलती मारुति वैन अचानक भीषण आग लग गई। वहीं वैन मालिक कुणाल सिन्हा ने चलती वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें मारुति वैन पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई है। ये पूरी घटना माना थाना इलाके का है। गौरतलब है कि राजधानी में आए दिन कहीं न कही आगजनी की घटना सामने आ रही है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया में अचानक लगी थी आग

बता दें बीते महीने राजधानी रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्र सदरबाजार में 14 फरवरी की दोपहर को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में अचानक आग लग गई थी। जिससे वह जलकर खाक हो गई थी। साथ ही उसके बगल में खड़ी दूसरी गाड़ी भी जल गई थी। इंटरनेट मीडिया इस घटना का वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ थी। बताया गया था कि दोपहर करीब 3.30 बजे आग लगने के बाद तेजी से बढ़ी और देखते ही देखते दुकान के सामने खड़ी गाड़ियां जल गईं थी। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने अपनी जानकारी में यह बताया था कि आसपास के लोगों ने बताया कि गाड़ी में पहले शार्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद आग लग गई थी।