बेलगाम वाहन ने ग्रामीण को रौंदा, मौत से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

Chhattisgarh Crimes

धरसीवां। बेतरतीब ढंग से अंडरब्रिज विहीन सिक्स लाइन निर्माण के कारण खूनी सड़क के रूप प्रसिद्ध सड़क पर शुक्रवार को फिर एक ग्रामीण को वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार में मातम पसर गया है.

सिलतरा निवासी राजेन्द्र पिता उमेन्द्र शिवारे सांकरा से साइकिल से सिलतरा वापस जा रहा था, तभी सिलतरा स्कूल के समीप अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया. यहां ग्रामीणों के लिए बनी संकीर्ण सर्विस रोड का उपयोग भी औद्योगिक वाहनों द्वारा किए जाने से भी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में चक्काजाम किया. बाद में तहसीलदार अजय चंद्रवंशी की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए. ज्ञापन सौंपकर सिक्स लाइन में अंडरब्रिज और सर्विस रोड पर औद्योगिक वाहनों के प्रतिबंध की मांग की गई है.