तेज रफ्तार ट्रक ने 12 साल के बच्चे को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

बता दें कि पूरी घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है. जहां साइकल सवार बच्चे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. घटना के बाद सुहेला के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने किया चक्काजाम कर नाराजगी जाहिर की है. घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचकर पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही.