हाथियों के दल ने महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। चिंघाड़ सुनकर अपने बेटे को देखने झोपड़ी से बाहर निकली महिला को हाथियों के दल ने मौत के घाट उतार दिया. मामले की जानकारी लगते ही सुबह वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि गरियाबंद वन मंडल के मैनपुर और धवलपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 3 दिनों से हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. 2 दिन पहले किसानों की झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाया था. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हाथियों का दल धवलपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत झापान नाला पुलिया के ऊपर कक्ष क्रमांक 867 में रात 3 बजे के आसपास पहुंचा. हाथियों की चिंघाड़ से खेत में बने अपने झोपड़ी के भीतर सो रही आदिवासी महिला लक्ष्मी बाई अपने पुत्र को देखने के लिए बाहर निकली. बाहर निकलते ही हाथियों के दल ने उसे बुरी तरह पटकने के बाद कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

मैनपुर से महज 14 किमी दूर घटित इस घटना से आसपास के लोगों में भारी दहशत देखने को मिल रही है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, धवलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी और वन विभाग के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

Exit mobile version