बस्तर संभाग में रेड अलर्ट घोषित, उफान पर है नदी-नाले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. बस्तर संभाग में 27 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. आज भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. सावन मास के पहले ही दिन प्रदेश पर इंद्र देवता खासे मेहरबान नजर आए.

बस्तर से लेकर सरगुजा संभाग तक अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई है. बीजापुर में जहां औसत से 131 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है, तो वहीं पूरे बस्तर संभाग में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. लेकिन पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक औसत बारिश के हिसाब से 3 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. लगातार बारिश की वजह से सुकमा में शबरी नदी उफान पर है.

गोदावरी नदी पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से प्रशासन की ओर से जलस्तर अलर्ट जारी किया गया है. कोंटा में बाढ़ जैसे हालात बनते देख जिला प्रशासन ने राहत व बचाव दल को अलर्ट कर दिया है.

Exit mobile version