TI, SI, ASI और हवालदार समेत बड़ी संख्या में आरक्षकों को NIA में किया गया अटैच, आदेश जारी…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. प्रदेश में बड़े पैमाने पर छग पुलिस के 91 पुलिस कर्मचारी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी NIA में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक इस सूची में TI,SI, ASI और हवालदार समेत आरक्षक स्तर के कर्मचारियों का नाम शामिल है. जिसका आदेश PHQ से जारी किया है. बता दें कि जिनको NIA में अटैच किया गया है. सभी बस्तर क्षेत्र के हैं.

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes