महात्मा गांँधी को अपमानित और नीचा दिखाने वाले युवक के खिलाफ अमलीपदर थाने में एफआईआर दर्ज करने सौंपा गया ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। गांधी जयंती के अवसर पर सोशल मिडिया पर महात्मा गांधी को अपमानित करने की नियत से एक युवक द्वारा गांधी जी के हत्यारे गोडसे को हीरो बताते टीका टिप्पणी किया गया है जिसे क्षुब्ध होकर गुरूवार को फेसबुक पोस्ट के विरोध मे छात्र संघ एवं अन्य संगठन के लोगों ने अमलीपदर थाने मे एक ज्ञापन सौंपकर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है।

आवेदन सौंपते हुए लोगो ने बताया कि गांधी जी ने हमेंशा अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार बन गया था। आज बापू को अपमानित और नीचा दिखाने का कार्य किया जा रहा है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले बापू को 2 अक्टूबर के दिन नम आँखो से पूरा देश याद कर रहे थे उसी दिन गांधी जी के हत्यारे व्यक्ति को जय जयकार करना उनके जन्मदिन के दिन फेसबुक पर सार्वजनिक पोस्ट में लिखा हुआ था महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे अमर रहे मेरा हीरो लिखा हुआ था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी तरुणी दीपक पिता रविराम नेताम बताया जा रहा है व्हाट्सएप ग्रुप में इनका विरोध कर रहे हैं जगह-जगह पर थाना में शिकायत भी हो रहा है भारत के राष्ट्रपिता के हत्यारे को अमर रहे और मेरा हीरो कहकर महात्मा गांधी जी का अपमान किया गया जिसके विरोध मे छात्र संघ एवं अन्य संगठन के लोग अमलीपदर थाना में मामला दर्ज किए हैं।

आदिवासी नेता पंकज मांझी ने कहा की ऐसे कृत्य और गांधी जी के हत्या करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने मामला को दर्ज किए ताकि भविष्य में अन्य लोग ऐसी हरकत ना कर सके ये विशेष संगठन से जुड़े हुए लोग हैं जो इस तरह से समाज में द्वेष और भाईचारे को खराब करने में लगे हैं सार्वजनिक स्वयं के फेसबुक स्टेटस में डालकर खुद का ग़लत को स्वीकार नहीं कर गोड़से विचारधारा को सामने ला रहा है। इस दौरान आवेदन सौंपने वालो में नीरज यादव, इन्द्र पाल, विशु अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh Crimes