देवेंद्र नगर इलाके में हुई चोरियों के मामले में एक चोर गिरफ्तार, 8 लाख 52 हजार रुपए बरामद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने देवेंद्र नगर इलाके में हुई चोरियों के मामले में एक चोर को पकड़ा है। इस कांड में गिरफ्तार हुआ चोर छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी पुलिस इससे परेशान है। कई बार चोरी की वजह से पकड़ा जा चुका ये चोर,एक बार फिर गिरफ्तार हो चुका है।

रायपुर की पुलिस को शिकायत मिली थी देवेंद्र नगर की कुछ दुकानों में चोरी हुई है। तीन दुकानों से 8 लाख से ज्यादा की रकम पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। यह वारदात 10 जून की देर रात हुई थी। अभिषेक धारीवाल की शॉपर्स पैराडाइज नाम की होम फर्निशिंग स्टोर, विवेक कुमार कोठारी की हार्डवेयर दुकान और पार्थ घोष की रेडीमेड कपड़े की दुकान में घुसकर कैश चोरी कर लिया गया था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन करती रही। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक दुकान के आसपास मंडराता हुआ नजर आया। पड़ताल करने पर पता चला कि यह कोई और नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का सबसे शातिर चोर कवर्धा का लोकेश श्रीवास है। पुलिस के पास इसके पुराने क्राइम रिकॉर्ड, छुपने के अड्डे और साथियों को भी जानकारी थी, लिहाजा ज्यादा वक्त नहीं लगा और लोकेश गिरफ्तार हो गया।

लोकेश कवर्धा से बाइक पर रायपुर आया। दुकानों की एक दो दिनों तक रेकी की। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। ये छत के रास्ते गेट पेचकश से खोलकर भीतर दुकानों में घुसा और कांड करके भाग गया था। इसके पास से चोरी के 8 लाख 52 हजार 300 रुपए, मोटरसाइकिल और पेचकश बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल से चोरी में किया ।