राखड़ से भरे वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को लिया अपने चपेट में, महिला की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी झगरहा मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार राखड़ से भरे वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपने चपेट में लिया. घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद तेज रफ्तार वाहनस चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में रिसदी निवासी एस टी लकड़ा नामक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई है. वहीं घटना में मृतक महिला का पति घायल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 112 और सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. जिसके वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.