जलप्रपात में नहाने के दौरान युवक डूबा, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, खोजबीन जारी

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। जिले के पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक के डूबने की खबर सामने आई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और नदी में खोजबीन जारी है. युवक का नाम तुषार साहू है, जो कि डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है. मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान युवक डूबा गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और नदी में युवक की तलाश जारी है.

जिले के घने जंगल में स्थित रानी देहरा जलप्रपात में आए दिन डूबने की खबर आती रहती है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम नहीं कर रहा है. यही कारण है की आए दिन जलप्रपात में नहाने के दौरान युवक युवतियों डूबने की खबर समाने आती है.

Exit mobile version