कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरिए को पुलिस ने दबोचा, नकदी और मोबाइल समेत गाड़ी जब्त

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। भिलाई में महादेव ऐप और अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप के पैनल संचालकों पर दुर्ग पुलिस नकेल कसने में लगी है। इस बार पुलिस ने रेड्डी अन्ना ऐप के पैनल नंबर 128 का संचालन करने वाले खुर्शीपार निवासी हर्ष कुमार को पकड़ा है। आरोपी युवक खुर्शीपार के दुर्गा मंदिर वार्ड में हर्ष किराना और मोबाइल की दुकान चलाता है, लेकिन इसकी आड़ में ऑनलाइन सट्टा भी खिलवाता था।

आज आरोपी अपने स्विफ्ट डिजायर कार में विवेकानंद गार्डन, सेक्टर 01, भिलाई के पार्किंग में कार के अंदर बैठकर मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे पर दांव लगा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो एसीसीयू की टीम ने घेराबंदी कर विवेकानंद गार्डन के पास स्विफ्ट डिजायर कार के अंदर बैठे हुए व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में पैनल संचालक हर्ष ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग ऐप रेड्डी अन्ना 128 नंबर पैनल के माध्यम से सट्टा खिलवाता है।

हर्ष के मोबाइल से पुलिस को ऑनलाइन गेमिंग में लगाए गए 6 लाख 37 हजार 330 रुपये के लेन-देन और व्हाट्सएप ग्रुप में हिसाब-किताब की जानकारी मिली। आरोपी के पास से ऑनलाइन गेमिंग में उपयोग करने वाले दो मोबाइल फोन, पांच अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, पांच सिम कार्ड, नकदी रकम 1043 रुपये और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। कुल 8,73,000 रुपये की संपत्ति और राशि जब्त की गई है । आरोपी के खिलाफ भिलाई भट्टी थाना में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version