रायपुर। रायपुर में एक्सप्रेस-वे पर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गाड़ी से गिरकर दूर जा गिरा। हादसे में उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से भाग निकला।
घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, हादसा शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ है। टेमरी गांव निवासी कामता प्रसाद साहू (30 वर्ष) तेलीबांधा की ओर से अपने घर जा रहा था। जब वह फुंडहर चौक के पास पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी स्कूटी भी चकनाचूर हो गई।
इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के जेब की तलाशी ली। जेब में रखे आईडी कार्ड से युवक की पहचान हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।