महासमुंद। आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत आज महासमुन्द विधानसभा में सदस्यता अभियान की शुरुआत गावो से की गई जिसमें ग्रामवासी स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
विधानसभा प्रभारी संजय यादव,ब्लाक अध्यक्ष पुनाराम निषाद,ग्राम अध्यक्ष हेमलाल साहू ने आज खट्टी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पतेरापाली,उमरदा,मुड़मार,गौरखेडा,झालखम्हरिया,सिरगिडी,जामली,कोसरंगी, शेर,कनेकेरा में दौरा कर बिसरू ध्रुव,माखन ध्रुव, पुरषोत्तम ध्रुव,विनोद ध्रुव,जागेश्वर नेताम,चित्रांगद खड़िया,लाल कुमार खड़िया,पांडव,ध्रुव,कन्हैयालाल यादव,कामता यादव, निषाद,धनसाय यादव,प्रीतम यादव,नंद कुमार यादव,लखन लाल साहू,मोहन ध्रुव,सोहन साहू,बसन्तु साहू,डागा लाल साहू को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाया।