बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बीते दिनों कांग्रेस नेता ने एक किसान को जान से मारने समेत उठवा लेने की धमकी दी थी, जिसके बाद किसान परिवार दहशत में आ गया था. थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि युवक कांग्रेस नेता शेरू असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसान को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की गई है. मामले का वीडियो वायरल हुआ था. पीड़ित किसान ने कलेक्टर, एसपी से शिकायत की थी.
कलेक्टर सौरभ कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. पुलिस ने मामले में 107,16 व 506 और 151 के तहत अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने शेरू असलम को गिरफ्तार कर थाने लाई. जहां से सरकण्डा पुलिस ने शेरू असलम को कोर्ट में पेश किया.