कोंडागांव में कार्यपालन अभियंता के बंगले में ACB ने मारा छापा, ठेकेदार से रिश्वत लेने का है आरोप

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है।