एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कई शिक्षा विभाग के अधिकारी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। आज बिलासपुर एसीबी की टीम ने शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक और बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ACB Raid साथ ही, जशपुर स्थानांतरित सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते बीईओ, बाबू और सहयोगी शिक्षक को भी गिरफ्तार किया गया। ACB Raid

रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी

प्रार्थी ईश्वरलाल भारती, सरकंडा, बिलासपुर ने एसीबी में शिकायत की थी कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव, मुंगेली से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ, पेंशन और ग्रेच्युटी राशि का बिल निकालने के लिए डीडीओ सह प्राचार्य, शासकीय उमावि पदमपुर, मुंगेली, मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ने 20,000 रुपए की मांग की थी। रकम देने के बाद भी आरोपियों ने और 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की। ACB Raid

प्रार्थी ने एसीबी से शिकायत की, जिसके बाद सत्यापन के दौरान 8,000 रुपए में मोलभाव हुआ और ट्रेप आयोजित कर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है। ACB Raid

जशपुर मामले में भी कार्रवाई

दूसरी ओर, जशपुर में स्थानांतरित सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने भी रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर और सहायक ग्रेड-2 राजकुमार प्रसाद ने उन्हें एलपीसी और सेवा पुस्तिका देने के बदले 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। ACB Raid

प्रार्थी ने शिकायत की और सत्यापन के बाद ट्रेप आयोजित कर सभी तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ACB Raid

एसीबी की यह लगातार कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।