सोशल मीडिया में अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस में सोशल मीडिया में अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बंगाल का रहने वाला युवक है। इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में महिला और बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

रायपुर पुलिस को सीसीपी डब्ल्यू योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा दिल्ली ऑनलाइन माध्यम से शिकायत मिली कि एक मोबाइल नंबर से सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट किया गया है। जो महिला और बच्चों से जुड़ा हुआ है। आरोपी के पोस्ट करते समय मोबाइल की लोकेशन पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिखाई।

लोकेशन ट्रेस कर हुआ गिरफ्तार

इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेख रामिज पिता शेख रसीदुल को ट्रेस किया। आरोपी का रायपुर में टावर लोकेशन नया रायपुर जंगल सफारी दिखाया। इसके बाद पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट और अश्लील साम्रगी पोस्ट करने में मामलें में कार्रवाई की है।