बिलासपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) पर पथराव मामले में आरपीएफ(RPF ) ने कार्रवाई करते हुए 6 नाबालिग बच्चों को अभिरक्षा में लिया है. ये सभी नाबालिग टेकारी गांव के पास वंदे भारत में पथराव करते दिखे थे. पथराव करने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है. नाबालिक बच्चों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर से समय सूचना मिली की वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या C4 और C7 के सीट नंबर 28 ,29 एवम सीट नबर 38,39 के पास खिड़की पर पथराव हुआ, जिससे खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हुआ है. इस मामले में पोस्ट प्रभारी भाटापारा के आदेश पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 153 रेल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले में जांच के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर पाया कि गाड़ी में उरकुरा मंधार के बीच अज्ञात लोगों ने अप लाइन पर खड़े होकर गाड़ी में पत्थर फेंकर गाड़ी के कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया.
CCTV फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की हुई पहचान
सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक डी के शास्त्री अपने मातहत बल सदस्यों के साथ टेकारी गांव के नयापारा बस्ती से 6 विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों को पकड़ा और पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सभी वंदे भारत एक्सप्रेस के आने का आवाज सुनकर रेल लाइन किनारे पर खड़े हो गए. जैसे ही वंदे भारत ट्रेन वहां से गुजरी उन्होंने पत्थर उठाकर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया और सभी मस्ती करते अपने घर चले गए. आरपीएफ ने सभी नाबालिग को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय रायपुर में पेश किया.