ज़्यादा क़ीमत पर स्टाम्प बिक्री करने पर होगी कार्रवाई , अधिकृत ई स्टाम्प चॉइस सेंटर से लेना होगा स्टाम्प

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। कलेक्टर डोमन सिंह ने स्टाम्प पेपर की किल्लत की मिल रही खबरों को देखते हुए आज उप कोषालय सरायपाली, पिथौरा और उप कोषालय बागबाहरा को स्टाम्प उपलब्ध करा दिए है। उप कोषालय सरायपाली को 50 रुपए वाले 6000 स्टाम्प नग और 100 रुपए वाले 2000 नग उपलब्ध कराए गए है। इसी प्रकार उप कोषालय पिथौरा को 20 रुपए वाले 5000 नग, 50 रूपए वाले 6000 नग और 100 रुपए वाले 2000 नग प्रदाय किए गए वहीं बागबाहरा उप कोषालय को 50 और 100 रुपए के 2000-2000 नग पहुँचाए गए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि ई-स्टाम्प चॉइस सेंटर (अधिकृत) से सभी प्रकार के स्टाम्प रुपए 1 से लेकर अधिकतम के प्राप्त क़र सकते है। लोगों के काम की ज़रूरत के मुताबिक़ क़ीमत के स्टाम्प उपलब्ध नहीं होने से जिन वेंडरो के पास कम स्टॉक था वहां अधिक क़ीमत लेकर बेचने की शिकायत सामने आ रही थी।

पंजीयन के लिए खरीदें जाने वाले स्टाम्प पेपरों पर ओवरचार्जिंग किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने संबंधित तहसीलदारों को नज़र रखने कहा। उन्होंने जिला पंजीयक अधिक दाम पर स्टाम्प बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित स्टाम्प विक्रेता का लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा ज्यादा कीमत पर स्टाम्प बेचना गलत
है। स्टाम्प पेपर पर सरकार जो कमीशन देती है वेंडर उससे अधिक रुपए नहीं ले सकते हैं। ज्यादा कीमत लेकर स्टाम्प बेचना गलत है। अब आप अपनी जरूरतों के मुताबिक़ क़ीमत के ई-स्टाम्प चॉइस सेंटर अधिकृतसे ले सकते है।