एडीजी का परिवार कोरोना की चपेट में, पत्नी और बेटी मिली कोरोना पोजेटिव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में बढ़ता ही जा रहा है। खास बात ये है कि अब इसके शिकार टॉप लेवल के अफसर भी लगातार हो रहे है। डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिसकर्मियों की बात तो छोड़िए अब इसकी चपेट में लगातार आईपीएस अफसर और उनका परिवार भी आ रहा है।

कुछ दिन पहले नक्सल डीआईजी ओपी पॉल कोरोना पोजेटिवे मिले थे, अब एडीजी की पत्नी और बेटी भी कोरोना पोजेटिव मिली है। टीओपी लेवल के आईपीएस अफसर के घर में कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है।
हालांकि लॉकडाउन की वजह से अभी एडीजी आफिस नहीं जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले एडीजी लगातार आफिस आ रहे थे, उनके परिवार में कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है।
हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहाँ आम सर्वेंट काम नही करते। पुलिस बटालियन के जवान घरों में काम करते हैं। संभावना है कि उन जवानों से ही अफसरों के घरों में संक्रमण पहुंच रहा।
रायपुर के शांति नगर में रहने वाले एडीजी की बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है। आपको बता दे कि राजधानी में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कल भी राजधानी में साढ़े चार सौ से ज्यादा मरीज मिले थे, जबकि गुरुवार को ये आंकड़ा करीब पौने चार सौ के करीब का था।
प्रदेश में मिले करीब 7 हजार मरीज में 2000 के करीब मरीज सिर्फ रायपुर से मिले है। प्रदेश में लॉकडाउन के बाबजूद इस कदर मरीज मिलने से सरकार की मुश्किलें और चुनौतियां बढ़ती ही जा रही है।

Exit mobile version