शहर में 10 स्थानों पर खुलेंगे सस्ती दवा विक्रय केंद्र

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. शहरवासियों को अब जीवनरक्षक दवाएं एमआरपी रेट से भी कम दर पर आसानी से मिलेंगी। इसके लिए राजधानी रायपुर में 10 स्थानों पर सस्ती दवा केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए नगर निगम के योजना विभाग ने दवा विक्रय केंद्र के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया है। तीन साल की समय अवधि के लिए दवा एजेंसी तय करने निगम ने टेंडर किया है।

मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान की यह योजना 2 अक्टूबर को रायपुर सहित प्रदेशभर में एक साथ लांच होनी है।  शहर के अलग-अलग लोकेशन पर मुख्यमंत्री सस्ती दवा केंद्र खुलेगा। इसके लिए नगर निगम 500 वर्गफीट से लेकर 800 वर्गफीट साइज की जमीन वेंडर को 2 रुपए वर्गफीट की दर पर किराए से उपलब्ध कराएगा।

इस तरह के मर्ज की दवाएं रहेंगी उपलब्ध

बीपी, शुगर, थायराइड : अन्य तरह की दवाओं में कोलेस्ट्राल संबंधी दवा, आंख , कान, नाक, गले संबंधी विकार, नसों से संबंधित बीमारी की दवा, दर्दनिवारक दवा आइबो ब्रूफेन, बुखार की दवा पेरासिटामाल। त्वचा संबंधी रोग, सर्जिकल सामग्री, हर्बल मेडिसिन, विटामिन की गोली, हेल्थ ड्रिंक्स, पोषक परिपूरक आहार, बच्चों से संबंधित दवाएं बेबी मास्चराइजर।

इन स्थानों पर खुलेंगे सस्ती दवा विक्रय केंद्र

सुभाष स्टेडियम के पास, महोबाबाजार, अवंतिविहार में पानी टंकी के पास, अमलीडीह में मोहल्ला क्लीनिक के बाजू, भाठागांव में नगर निगम के पुराना राजस्व आफिस के पास, समता कालोनी में मंगलम के समीप, गांधी मैदान में कांजी हाउस के पास, पानी टंकी के नीचे श्यामनगर, सुंदरनगर क्षेत्र में सामुदायिक भवन अश्वनी नगर के पास, नारायणा हास्पिटल के पास देवेंद्रनगर, भनपुरी अस्पताल के पास मितानिन भवन।