श्वेता खरे ने बढ़ाया जिले का मान, लोकसेवा आयोग परीक्षा में 11वाँ स्थान ला कर बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

Chhattisgarh Crimes

शिखा दास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

पिथौरा। इंसान अगर कुछ करने का ठाने तो हर चुनौतियों का सामना करते हुए वह अपनी मंजिल को पा ही लेता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गडबेड़ा में पदस्थ अंग्रेजी व्याख्यता श्रीमती श्वेता खरे ने, नौकरी, परिवार की जिम्मेदारी को निभाते हुए लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) जैसे पद पर चयनित होना आसान बात नहीं हुआ है। श्रीमती श्वेता खरे सिर्फ चयनित ही नहीं हुई उन्होने इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में 11 वा रैंक स्थान प्राप्त कर ना केवल पिथौरा क्षेत्र का बल्कि महासमुंद जिले नाम रौशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने तांता लगा हुआ है।

Chhattisgarh Crimes

श्रीमती श्वेता खरे अपने छात्र जीवन में प्रारंभ से मेधावी रही थी तथा विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा। उन्होंने स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने महाविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया।

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने परिवार ,गुरुजनों एवं ईष्ट मित्रों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक गड़बेडा के समस्त स्टॉफ एवं संकुल के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। वहीं नगर पंचायत पिथौरा के नवनियुक्त एल्डरमैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविंदर छाबड़ा, ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा, असंगठित कामगार के प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन, शहीद स्मारक सेवा समिति प्रमुख व समाज सेवी गुरप्रीत चावला द्वारा श्रीमती श्वेता खरे का सम्मान शाल, श्रीफल देकर किया है।