आखिर बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव रात को क्यों नही सो पा रहे है चैन से?

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री भारत सरकार एंव राज्य सरकार को विधायक ध्रुव कई बार लिख चुके है पत्र

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/गरियाबंद। आखिर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव रात को चैन से क्यों नही सो पा रहे है ? अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित जनक ध्रुव एंव उनके परिजनों ने फिर एक बार सरकार से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Chhattisgarh Crimes

ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैनपुर से दो किलोमीटर दुर ग्राम नाहनबिरी में निवास करने वाले बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 के विधायक जनकराम ध्रुव अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे है। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह एंव छत्तीसगढ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक एंव कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को विधायक ध्रुव द्वारा तीन से चार बार पत्र लिखकर वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग कर चुके है लेकिन अब तक उन्हे वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नही किया गया है। जिसके कारण विधायक जनक ध्रुव को दुरस्थ वनांचल संवदेनशील क्षेत्रो में दौरा करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक जनक ध्रुव विधायक के साथ ही छत्तीसगढ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पुरे प्रदेश के दौरे पर समय समय पर पहुंचते है। बस्तर जैसे घोर नक्सल क्षेत्रो के साथ ही कई संवेदनशील क्षेत्रो में उन्हे हमेशा खतरा बना रहता है ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के समय उनके निवास स्थान से महज 05 किलोमीटर दुरी पर नक्सली हमला में एक जवान भी शहीद हो चुके है, पहाड़ी क्षेत्र उनके निवास से महज डेढ़ किलोमीटर दुरी पर लगा हुआ है। इस वनांचल क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और बिजली की लचर व्यवस्था के कारण रात के अंधेरे में उन्हे सुरक्षा देने वाले कर्मचारी भी परेशान हो जाते है, सुरक्षा को लेकर जनक ध्रुव द्वारा कई बार आवेदन लिखा जा चुका है।

Chhattisgarh Crimes

एक बार फिर विधायक जनक ध्रुव ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ, गरियाबंद कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर फिर एक बार वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग किया है।

विधायक जनक ध्रुव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने पुनः एक बार फिर अपनी सुरक्षा के लिए पत्र प्रेषित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 के वे विधायक है साथ ही छत्तीसगढ आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी है। मेरा निर्वाचन क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण आये दिनों नक्सल गतिविधियां होते रहती है। विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदान के दिन मेरे निज निवास से 06 किलोमीटर दुरी पर मतदान दल पर हुए नक्सली हमले से एक पुलिस के जवान शहीद हो चुके है। मुझे राज्य सरकार द्वारा एक्स श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है। नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए मुझे सुरक्षा के दृष्टि से वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा की आवश्यकता है। श्री ध्रुव ने बताया कि विधानसभा चुनाव हुए सात माह हो चुके है कई बार केन्द्रीय गृहमंत्री से लेकर राज्य सरकार और जिले के संबधित अफसरों को पत्र लिख चुका हूॅ लेकिन मुझे अब तक वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नही किया गया है। श्री ध्रुव ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था के कारण उन्हे सुरक्षा देने वाले एक्स श्रेणी की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी भारी परेशानी हो रही है रात में चारो तरफ अंधेरा छा जाता है। मेरे घर के नजदीक ही पहाड़ी लगा हुआ है। विधायक श्री ध्रुव ने यह भी बताया कि पूर्व भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के पहले कार्यकाल में भी घटना हो चुकी है, इसलिए ऐसी घटना की पुनःवृत्ति न हो। विधायक ध्रुव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक होने के कारण मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है, जबकि मेरा पुरा विधानसभा क्षेत्र काफी संवेदनशील क्षेत्र है और मुझे गांव गांव जनसम्पर्क में जाना पडता है, श्री ध्रुव ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में क्षेत्र के अंतिम छोर के गांवो तक पहुंचने में तो भय बना रहता है मेरे निवास में भी भय बना रहता है और मुझे वाय प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिया जाये जिससे मै चैन से तो रात में सो सकूं।