2 मुर्गी और 1 बकरी को निगलने के बाद सुस्त पड़ा भुक्खड़ जगर, कुंडली मारकर रात भर घर में बैठा रहा

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में खिलावन यादव का परिवार में उस समय हड़कंप मच गया, जब घर के आंगन में अजगर कुंडली मारकर बैठा नजर आया। अजगर एक बकरी के बच्चे और दो मुर्गियों को निगलकर वहां बैठा था। वजन अधिक होने के कारण अजगर हिलडुल नहीं पा रहा था।

शहर के रामपुर में रहने वाले परिवार के लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। मकान मालिक खिलावन यादव ने बताया कि रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए।

सुबह आंगन में बकरी का बच्चा गायब था। कुछ देर के लिए लगा कि बकरा चोरी हो गया होगा या फिर कहीं चला गया होगा। उसके बाद टोकरी में ढंक कर रखी मुर्गियों को देखने गया, तो दो मुर्गियां गायब थीं।

आसपास कमरे में खोजबीन के दौरान विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बोरी के नीचे बैठा हुआ मिला। परिजन को समझते देर नहीं लगी कि बकरी के बच्चे और मुर्गी को अजगर ने निगल लिया है।

वन विभाग को बुलाकर जंगल में छोड़ा

  • घटना की सूचना वन विभाग के स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गई, जो मौके पर पहुंच और रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा।
  • सर्पमित्रों ने बताया कि अजगर लगभग 15 फीट का था। एक बकरी के बच्चे और दो मुर्गी को निकालने के बाद सुस्त पड़ गया था।
  • जितेंद्र सारथी ने परिवार से कहा कि अजगर ने जो नुकसान पहुंचाया है, उसका मुआवजा वन विभाग की ओर से दिया जाएगा।
  • उन्होने लोगों से आग्रह किया कि जीव जंतु को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं, सांप को मारना अपराध की श्रेणी में आता है।
  • ऐसी घटना सामने आने पर तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें, ताकि वन जीव की रक्षा हो सके।