चुनाव समिति की बैठक के बाद पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया बोले- एक-दो दिन में हो जाएगा मरवाही सीट के उम्मीदवार के नाम का ऐलान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने मरवाही सीट के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए आज चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि 1-2 दिनों में घोषणा हो जाएगी।

बैठक के बाद पीएल पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मरवाही सीट के लिए सभी दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई है। अब उम्मीदवारों के नाम का पैनल अकउउ को भेजा जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। संभवत्त: एक दो दिनों में नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। सरकार किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती, जिनके पास एसटी सर्टिफिकेट होगा वही लड़ेगा। इस दौरान उन्होंने रेणु जोगी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के लिए सीट क्यों नहीं छोड़ी?