50 लाख की लूट के बाद चेंबर पदाधिकारियों ने की कार्रवाई की मांग

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में सोमवार की रात हुई लूट के बाद अब कारोबारी टेंशन में हैं। शहर में हर दिन हजारों कारोबारी और उनका स्टाफ कैश का लेन-देन करने निकलते हैं। ऐसे में 50 लाख रुपयों की लूट और कारोबारी को बाइकर्स द्वारा घेरकर पीटे जाने की वारदात ने तनाव बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया से लेकर बाजार की दुकानों के गल्ले पर इसी वारदात की चर्चा है।

मंगलवार की सुबह चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी रायपुर के SSP से मिलने पहुंचे। चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी के साथ आए कारोबारियों ने इस केस को जल्द सुलझाने और लुटेरों को पकड़ने की गुजारिश की। SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस केस में पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ेगी, जांच टीमें बनाकर पूरी मुस्तैदी से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

रायपुर के डूमरतराई की थोक मंडी से पचपेड़ी नाका की ओर जाने वाली सड़क पर बीती रात वारदात हुई। 6 से 9 बाइक सवार लुटेरे कैश का बैग लेकर इसी तरफ भागे। पचपेड़ी नाका से पहले सड़क में ट्रैफिक पुलिस की चौकी है। यहां हमेशा पुलिस के जवान होते हैं। कुछ ही मीटर की दूरी पर नाका के ब्रिज के नीचे पुलिस सहायता केंद्र है। वहां भी पुलिस की टीम 24 घंटे सड़क पर ही मौजूद होती है। इस रास्ते में संतोषी नगर और दूसरी तरफ राजेंद्र नगर की ओर जाने की गलियां हैं, मगर वहां भी पुलिस के गश्ती वाहन हमेशा होते हैं। इसके बाद भी अब तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

अजय चंद्राकर ने इनाम देने का ऐलान कर दिया

भाजपा के पूर्व मंत्री और कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर समेत विपक्ष के हर बड़े नेता ने इस लूट कांड के बाद बयानों के जरिए अपना विरोध जताया है। सभी ने गृह विभाग के काम काज और अपराधियों में कानून व्यवस्था के भय पर सवाल खड़े किए हैं। अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीट में लिखा – छत्तीसगढ़ के लापता गृह विभाग को जो खोज कर लाएगा, उसे भा.ज.पा. द्वारा उचित”इनाम” दिया जाएगा- या छत्तीसगढ़ में नया एक्ट बनाया जाए,जिसमें 50 लाख तक की लूट,नशे की तस्करी को अपराध ना माना जाए…

बृजमोहन अग्रवाल का ट्वीट

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है, व्यापारी पूरा असुरक्षित महसूस कर रहा है। सरेआम व्यापारी से 50 लाख लूट कर व्यापारी के ऊपर हमला कर व्यापारी को अधमरा छोड़ कर लुटेरे फरार। राजधानी रायपुर पूरी तरह से असुरक्षित।

नेता प्रतिपक्ष का ट्वीट

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने अपने ट्विटर पर लिखा – जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं, तो प्रदेश क्या सुरक्षित होगा। अफ़सर सो रहे हैं, लुटेरे लूट रहे हैं। क्या यही है कानून व्यवस्था? राजधानी में व्यापारी को लाठी डंडे से घायल कर 50 लाख की लूट… अपराध का गढ़ ही है क्या नवा छत्तीसगढ़ ?