टैंकर पलटने के बाद डीजल लेने के लिए लोगों में मची होड़, भीड़ को नियंत्रित करने में छूटे पुलिस के पसीने

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। अनियंत्रित टैंकर के पलटने के बाद डीजल लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई. बाल्टी, डब्बा, गैलन लेकर बहते डीजल भरने में लगी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

पूरा मामला बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडूमर घाटी का है. तकरीबन 4 बजे फुलीडूमर घाटी से उतरते वक्त डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जानकारी मिलते ही लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल बटोरने मौके पर पहुंच गए. इधर बसंतपुर थाना प्रभारी भी अमले के साथ मौके पर पहुंचे.

टैंकर में आग लगने की आशंका के बीच पुलिस को लोगों को दूर करने का प्रयास करते रहे, लेकिन लोग जान की परवाह किए बगैर डीजल बटोरने में लगे रहे. बड़ी मुश्किल के साथ लोगों को रोका गया, और सड़क के दोनों ओर वाहनों के लगे जाम को खत्म करने के लिए आनन-फानन में दो हाइड्रा मंगाकर टैंकर को खड़ाकर यातायात सुचारू किया गया.