फाइनेंस कंपनी के एजेंट गुंडागर्दी पर उतरा, कर्जदार को बुलाकर गुर्गों ने कार में तोड़फोड़ कर की बेदम पिटाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंट अब अपनी गुंडागर्दी में उतर चुके है।मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है जहां स्काई गार्डन अवंति विहार निवासी विपुल सिंह ठाकुर को बात करने के बहाने बुलाकर वसूली एजेंट शाहिद अली और दानिश खान ने तेलीबांधा ओवर ब्रिज के नीचे विपुल व उसके भाई राहुल की बेदम पिटाई कर दी और कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़ित विपुल की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्सटॉर्शन (अवैध वसूली) सहित गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है।

बता दे कि इन दिनों राजधानी के फाइनेंस कंपनियों ने कर्जदारों से वसूली के लिए इसी प्रकार के गुर्गे पाल रखे है जो समय पर पैसा नहीं दे पाने पर घरघुसकर मारपीट,गाली-गलौच सहित जान से मारने की धमकी भी देते है। परंतु पीड़ितों द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं करने के कारण रायपुर पुलिस भी इन गुंडों पर शिकंजा नहीं कस पाती।

गुंडागर्दी कर पैसा वसूलना गैरकानूनी

शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने कहा कि फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंट द्वारा इस प्रकार का कृत्य पूर्णतः गैरकानूनी है। अगर कर्जदार पैसा ना दे तो कंपनी को न्यायालय में रिकवरी सूट फ़ाइल करना चाहिए परंतु इसमें लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी से बचने के लिए फाइनेंस कंपनी गुर्गे पाल रही है। पैसा सिविल प्रकरण से भी वसूला जा सकता है, उन्हें मारपीट का अधिकार नहीं है।