11 किसानों से ठगी करने के आरोप में कृषि विस्तार अधिकारी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। कृषि विस्तार अधिकारी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम जगदीश पांडेय है।

दरसअल कोतवाली थाने में 11 किसानों ने अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि किसानों से नए खुल रहे खाद बीज और मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में शेयर दिलाने के नाम पर पीड़ित किसानों से 63 हजार 200 रुपये लिए थे। रुपये देने के बाद भी जब किसानों को शेयर नहीं मिला तो इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई।

किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोंडागांव पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी जगदीश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के खिलाफ थाने में 420 का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कोतवाली पुलिस के द्वारा की जा रही है।