लाकडाउन का जायजा लेने राजधानी की सड़कों पर निकले कृषि मंत्री व कलेक्टर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर: राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के तीसरा दिन कृषि मंत्री व रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र चौबे शहर की स्थिति का जायजा लेने सड़कों पर निकले. उनके साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव महापौर एजाज ढेबर व निगम आयुक्त सौरभ कुमार भी मौजूद रहे.

निवास स्थान से निकलकर कृषि मंत्री चौबे का काफिला पंडरी के अवंति बाई चौक होते हुए, मेकाहारा चौक, फाफाडीह होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां उन्होंने लोगों से बात की और रियायतों का जायजा लिया.

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रवींद्र चौबे ने जिला प्रशासन और समाज सेवी संगठनों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों और समाजसेवी संगठनों का कार्य अनुकरणीय है. हमारे पुलिस जवान भी लगातार 6 महीनों से जनता की सेवा में लगे हुए हैं उनका काम भी निश्चित तौर पर अनुकरणीय है.

मंत्री चौबे ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि प्रदेश में टेस्टिंग तो उतनी ही हो रही है लेकिन कोरोना मामलों में कमी देखी गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को जल्द ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी.