सेल्स गर्ल के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में राठी बिल्डमार्ट के डायरेक्टर अजय राठी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में राठी बिल्डमार्ट के डायरेक्टर अजय राठी को दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि राजेंद्र नगर थाना पुलिस टीम ने अजय राठी को गिरफ्तार किया है।

अमलीडीह स्थित ड्रीम होम प्रोजेक्ट में सेल्स गर्ल के पद पर कार्यरत 17 वर्षीय नाबालिक को कल सैंपल फ्लैट पर अकेला पाकर बिल्डर राठी ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया जिसका नाबालिक ने विरोध किया। नाबालिग पीड़िता किसी तरह से राठी के चंगुल से बाहर निकली और आज परिजनों के साथ थाना पहुंच राठी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बता दे कि राठी ने नाबालिक को किसी को भी इस घटना के बारे में ना बताने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पास्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज कर राठी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version