बिलासपुर हाईकोर्ट में 5 मई तक सारी सुनवाई रद्द

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का साया सरकारी दफ्तरों में भी पड़ गया है. कोरोना की काली परछाईं के कारण न्यायालयों में भी ताले लटके हैं. अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में भी सुनवाई नहीं होगी. हाईकोर्ट ने 5 मई तक सारी सुनवाई रद्द कर दी है. आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के कारण बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इससे सभी सरकारी संस्थानें बंद हैं. जिला न्यायलय भी बंद हैं. अब 5 मई तक बिलासपुर हाईकोर्ट में भी कोई सुनवाई नहीं होगी.

एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के सामने हो सकेंगे पेश

कोरोना महामारी को देखते हुए हाईकोर्ट में नियमित होने वाली सुनवाई को आगे बढ़ा दिया गया है. केवल बहुत जरूरी मामले की सुनवाई रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल और एडिशनल रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर सारी सुनवाई रद्द

जो मामले प्रकृति में अत्यंत जरूरी हैं, उनका उल्लेख रजिस्ट्रार (न्यायिक) अतिरिक्त रजिस्ट्रार (न्यायिक) के समक्ष उच्च न्यायालय में छुट्टियों के दौरान प्रचलित व्यवहार के अनुसार किया जा सकता है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश में एसडी / (योगेश पारीक) रजिस्ट्रार (न्यायिक) ने आदेश जारी किए हैं.