45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आज से लगेगी वैक्सीन, मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं सिर्फ दिखाना होगा पहचान पत्र

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज से कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ जाएगा। अब 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए अब उनको किसी तरह का मेडिकल प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है।

टीकाकरण केंद्रों पर केवल फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाना होगा। फिर टीकाकरण हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के करीब 58 लाख 66 हजार 600 लोग इस दायरे में आएंगे। जिलों में जनसंख्या का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा 45 साल या उससे ज्यादा का है। अकेले रायपुर में ये संख्या 5 लाख 51 हजार 364 है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1900 से 2000 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक प्रतिदिन 2 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन से हुई थी।

अगले महीने इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी शामिल कर लिया गया। एक मार्च से 60 साल और उससे ज्यादा के बुजुर्गों और 45 साल से ज्यादा के बीमार व्यक्तियों को टीका लगना शुरू हुआ था।