अमेरिकी वैज्ञानिकों ने किया कोरोना की सुपर वैक्सीन बनाने का दावा

Chhattisgarh Crimes

वॉशिंगटन। दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए वैज्ञानिक युद्धस्तर पर शोध कर रहे हैं। वैज्ञानिक स्तर पर इसकी वैक्सीन और दवा विकसित करने का काम चल रहा है। दुनिया के विभिन्न देशों में कई वैक्सीन परीक्षणों के दौर से गुजर रही हैं। इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की दमदार वैक्सीन बनाने का दावा भी किया है। उनके अनुसार इसका इस्तेमाल जानवरों पर हो चुका है। यह वैक्सीन बनाने का दावा करने वाले शोधकर्ताओं में यूनिवर्सिटी आफ वॉशिंगटन के भी शोधकर्ता शामिल हैं। उनका दावा है कि यह वैक्सीन लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई गुना अधिक एंटीबॉडी बनाती है। इस वैक्सीन को नैनो पार्टिकल्स (अति सूक्ष्म कण) से बनाया गया है। इस वैक्सीन का जानवरों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है।

रिकवर हो चुके लोगों की तुलना में कई गुना ज्यादा एंटीबॉडीज

परीक्षण में पाया गया है कि वैक्सीन चूहों में कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों की तुलना में कई गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज विकसित करने में कारगर है। इस शोध को सेल नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इसके अनुसार चूहों में वैक्सीन की डोज 6 गुना कम करने पर भी 10 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज उत्पन्न हुर्इं। इसके अलावा वैक्सीन ने शक्तिशाली ई-सेल इम्यून रेस्पांस भी दिखाया। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वैक्सीन लंबे समय तक कारगर रहेगी।

बंदर भी हुआ प्रयोग

शोधकर्ताओं के अनुसार इस वैक्सीन का परीक्षण बंदर पर भी किया गया है। इसमें पाया गया कि जब बंदर को वैक्सीन दी गई तो उसके शरीर में बनी एंटीबॉडी ने कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर कई तरफ से हमला किया। स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस इंसानी कोशिका में प्रवेश करता है। वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि इससे यह पता चलता है कि वैक्सीन तब भी प्रभावी रहेगी जब कोरोना वायरस अपना रूप बदलता है।

विश्व में सर्वाधिक मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में

विश्वभर में दर्ज किए गए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल मामलों में से लगभग पचास प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में दर्ज किए गए हैं। इनमें पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे में भारत और तीसरे स्थान पर ब्राजील है, जबकि मृतकों के आंकड़े में अमेरिका प्रथम, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) से इन तीन देशों में अब तक 2,32,62,004 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इन देशों में कोरोना के कहर से अब तक 516,691 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 4.74 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12.13 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 47,404,173 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,213,693 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 93,82,079 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,32,534 लोगों की जान चली गई है। ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 55.66 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 1.60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।