अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिलाई तीन हुआ तैयार

Chhattisgarh Crimesदेशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आकर्षक बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसका वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

छत्तीसगढ़ में जिन 5 रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम पूरा हुआ है उसमें दुर्ग जिले का भिलाई तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इन सभी का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दुर्ग जिले के भिलाई तीन रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह से बदल गया है।

नए स्वरूप में यह एक आधुनिक एयरपोर्ट जैसा नजर आ रहा है। यात्री दीपक का कहना है कि पहले यह स्टेशन बेहद साधारण था, लेकिन अब यहां चारों ओर सफाई नजर आती है और स्टेशन की बनावट अत्याधुनिक हो गई है।

पहले यहां पार्किंग की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब व्यवस्थित पार्किंग क्षेत्र विकसित किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टॉयलेट भी बनाए गए हैं। पहले स्टेशन में केवल एक पुराना और गंदा टॉयलेट था, जबकि अब स्टेशन के बाहर भी एक स्वच्छ टॉयलेट उपलब्ध है।भिलाई तीन रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री मोहम्मद नजरुल से बात की गई तो उन्होंने कहा पुरानी भिलाई रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए गए नवीनीकरण से स्टेशन की स्थिति और सुविधाएं काफी बेहतर हो गई हैं।

विकलांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें रैंप, वीलचेयर की व्यवस्था और अलग वेटिंग हॉल शामिल हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) बनाए गए हैं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।यह कायाकल्प न केवल यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि रेलवे की आधुनिक छवि को भी मजबूती प्रदान करेगा।

जल्द पूरा होगा दुर्ग, पावर हाउस और भिलाई नगर स्टेशन का कार्य

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले में पावर हाउस, भिलाई नगर और दुर्ग रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प हो रहा है। इनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इनका निर्माण पूरा होने के बाद इनका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version