कांकेर जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने एक युवती के साथ शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी को लेकर दबाव बनाया और संबंध बनाने से इनकार किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लुलेगोंदी गांव का है। आरोपी दिनेश कुमार पोया (25) इसी गांव का रहने वाला है। आरोपी और युवती की दोस्ती मोबाइल पर बातचीत से शुरू हुई।

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

आरोपी और पीड़िता एक ही गांव और पंचायत के रहने वाले हैं। दोनों की दोस्ती मोबाइल पर बातचीत से शुरू हुई। 15 अगस्त 2022 को शाम 6 बजे आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गया। वहां शादी का वादा करके उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद भी आरोपी पीड़िता को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता शादी की बात करती, तो वह टाल देता। आखिरी बार 13 अप्रैल 2023 को रात में आरोपी ने अपने घर में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।

शादी के लिए करता रहा मना फिर किया मारपीट

जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने गाली-गलौज की। उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version