‘अमृत भारत स्टेशन के काम पर लगा ब्रेक

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर जोनल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। 392 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का वर्क ऑर्डर जारी हुए तीन माह बीत गया है। लेकिन, अब तक रेलवे स्टेशन में कोई काम नहीं दिख रहा है।

दरअसल, निर्माण कार्य का ठेका जिस झाझरिया निर्माण लिमिटेड कंपनी को दिया गया है, उसके डायरेक्टर सुशील झाझरिया रिश्वत देने के मामले में जेल में बंद हैं। ऐसे में प्रोजेक्ट के काम पर ब्रेक लग गया है।

वहीं, दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी काम जारी होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन, स्टेशन में तोड़फोड़ और मेन गेट बंद करने के बाद व्यवस्था बिगड़ गई है, जिससे यात्री खासा परेशान हैं।

पूरी साइट खाली कर कांट्रैक्टर को सौंपी

अमृत भारत योजना के तहत जोनल मुख्यालय बिलासपुर के स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाना है। इसके लिए बिला दर पर टेंडर झाझरिया निर्माण लिमिटेड कंपनी को मिला है। रेलवे ने 15 मार्च को एग्रीमेंट के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर पूरी साइट भी खाली कर कांट्रैक्टर को सौंप दी है।

शुरुआत में कुछ छोटे-मोटे काम हुए। इसके चलते रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट सहित कई जगहों पर यात्रियों की एंट्री बंद कर दी गई। जब काम शुरू हुआ, इसी बीच निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी के डायरेक्टर सीबीआई की गिरफ्त में आ गए। जिसके बाद से प्रोजेक्ट का काम पूरी तरह ठप पड़ गया है। बावजूद इसके रेलवे के अधिकारी काम जारी होने की बात कह रहे हैं।

हाईटेक बनना है जोनल मुख्यालय का रेलवे स्टेशन

बता दें, जोनल स्टेशन में 1150 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग, स्टेशन के दोनों ओर बड़े एंट्री और एग्जिट डोर, 3 नए फुट ओवरब्रिज, 31 लिफ्ट, 22 एस्केलेटर के साथ 1700 वर्ग मीटर का कमर्शियल एरिया बनाया जाना है।

इसके अलावा क्रॉस मूवमेंट को खत्म करने के लिए 9, 10 और 11 नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण कर आरओआर का निर्माण किया जाना है, ताकि ट्रेनें सीधे उसलापुर स्टेशन की तरफ बढ़ सकें। इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य भी प्रस्तावित हैं।

प्रोजेक्ट 14 मार्च 2028 तक ठेकेदार को पूरा करना होगा

झाझरिया निर्माण लिमिटेड को तीन साल में काम पूरा करना है। यह काम 14 मार्च 2028 तक पूरा नहीं होने की स्थिति में एग्रीमेंट के मुताबिक कांट्रैक्टर को पेनाल्टी देनी होगी।

यदि रेलवे की तरफ से साइट खाली कराने या अन्य कारणों से देरी हुई तो ठेकेदार को रेलवे पेनाल्टी की राशि देनी होगी। लेकिन, मौजूदा हालात में तय समय पर काम पूरा कर पाना मुश्किल दिख रहा है।

रोज भटक रहे दर्जनों यात्री, पूछते हैं टिकट काउंटर किधर है

निर्माण कार्य के कारण रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर, इन्क्वायरी, पीआरएस समेत कई काउंटर और ऑफिस दूसरी जगहों पर शिफ्ट किए गए हैं। इस बात से अंजान दर्जनों यात्री रोजाना स्टॉल पर खड़े वेंडर, रेल कर्मचारियों से इनका पता पूछते नजर आते हैं।

बाहर पार्किंग को लेकर भी रोज विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं, गेट बंद होने के कारण यात्रियों को दूर तक पैदल चलना पड़ता है, जिसके चलते ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में यात्री परेशान हो रहे हैं।

दुर्ग और रायपुर में 15 से 20 प्रतिशत काम पूरा

अमृत भारत के तहत तीन बड़े स्टेशनों को री-डेवलपमेंट के लिए चुना गया था। इसमें जोनल मुख्यालय के साथ रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन दोनों स्टेशनों में काम अब तक 15 से 20 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। सिर्फ बिलासपुर स्टेशन ही सबसे पीछे है, जहां अब तक कोई काम नहीं हुआ है।

Exit mobile version