रूमगरा का रहने वाला तबरेज इमाम (24 साल) मार्च में उड़ीसा में ठेकेदार अरुण पाल की साइट पर काम करने गया था। 19 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने परिजनों को बताया कि तबरेज की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों ने उस समय कफन-दफन कर दिया।
पिता को ठेकेदार की बातों पर संदेह
मृतक के पिता नजरे इमाम ने मौत के वास्तविक कारणों की जांच के लिए प्रशासन को आवेदन दिया। उन्हें ठेकेदार की बातों पर संदेह है। ठेकेदार ने पहले तबीयत खराब होने की बात कही, फिर ठीक होने की। लेकिन अचानक मौत की खबर आ गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा
तहसीलदार दीपक पटेल ने बताया कि आवेदन के आधार पर परमिशन दी गई। एक सप्ताह पहले भी टीम पहुंची थी, लेकिन एक दस्तावेज की कमी के कारण कार्रवाई टल गई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद पुनः दफना दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।