कलम की आवाज को दबाने की कोशिश, वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला की गला रेतने की कोशिश

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ है। कांकेर के आदर्श पुलिस थाना के सामने ही, पुलिस की मौजूदगी में इस गुंडागर्दी को अंजाम दिया गया है। थाने के सामने उनका गला रेतने की कोशिश की गई है। उनके साथ थाने के अंदर जमकर मारपीट की गई है।

शनिवार आज दोपहर कांकेर के एक पत्रकार के साथ सरकारी प्रश्रय प्राप्त गुंडों ने मारपीट की और मारपीट करते हुए उसे पुलिस थाना तक ले गए। थाने के अंदर भी उसके साथ मारपीट की गई। इस गुंडागर्दी का विरोध करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने के लिए पत्रकार कमल शुक्ला और कांकेर के 20-25 पत्रकार थाने के सामने इकट्ठे हुए थे। तभी वहां लगभग 300 से भी ज्यादा गुंडे इकट्ठे हुए और सभी पत्रकारों के साथ मारपीट करने लगे।

पूछ पूछ कर पत्रकारों को मारा

कांकेर के स्वतंत्र पत्रकार तामेश्वर ने बताया कि गुंडे तू पत्रकार है? ऐसा पूछ पूछकर मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने ये गुंडे खुलेआम धमकी दे रहे थे कि ये तो शुरूआत है अब पत्रकारों को घर में घुस कर मारेंगे।

कमल शुक्ला का गला काटने की कोशिश

कमल शुक्ला के बेटे ने फोन पर बताया कि कमल शुक्ला का सर फट गया है और उनके गले पर भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि कमल शुक्ला पर हुए इस जानलेवा हमले की रिपोर्ट भी पुलिस नहीं लिख रही है। आपको बता दें कि पत्रकार कमल शुक्ला कांकेर और आसपास के इलाकों में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर लगातार लिख रहे थे। कुछ दिन पहले कांकेर के एक पूर्व पुलिस वाले ने कमल शुक्ला को जान से मारने की धमकी भी दी थी, इस बात का जिक्र कमल शुक्ला अपने फेसबुक पर कर चुके हैं।