सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज के निवास के ठीक सामने ओवरलोड पाइप लाइन ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही तेज आवाज के साथ पाइप लाइन ट्रेलर से गिरकर सीधे सांसद निवास के मेन गेट तक पहुंच गया। एक्सीडेंट रात में हुआ इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर के रिंग रोड भाथुपारा में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज का निवास है। उनके निवास के ठीक सामने जीआइ पाइप ओवर लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के समय सांसद बंगले में सुरक्षाकर्मी तैनात थे। लोहे की वजनी पाइप ट्रेलर से तेज के साथ गिरने लगा और एक-एक कर आधा दर्जन से अधिक भारी भरकम पाइप सांसद निवास के मेनगेट तक पहुंच गया। सांसद चिंतामणि इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। देर रात हुई घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद राजपुर के समीप महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई थी। मंत्री का वाहन , काफिले की अन्य वाहनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया था। दो बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार की रात सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के अंबिकापुर स्थित निवास के ठीक सामने ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
देर रात की घटना इसलिए टल गया बड़ा हादसा
घटना देर रात की थी इसलिए सांसद निवास के सामने काेई चहल-पहल नहीं थी। सुरक्षाकर्मी बंगले के भीतर मेनगेट पर तैनात थे। रात के साथ ही कड़ाके की ठंड की वजह से सड़कें सुनी थी। इन्हीं कारणों के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
देर रात रिंग रोड खरसिया नाका की ओर से जीआइ पाइप लोड ट्रेलर बिलासपुर चौक की ओर जा रहा था। सांसद निवास के ठीक सामने मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज गति के चलते ट्रेलर अनियंत्रित होकर सांसद निवास के ठीक सामने पलट गया। आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मचारी तत्काल बाहर निकले। पुलिस को सूचना दी। रात में दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। सुबह क्रेन के सहारे पाइपों को हटाने का काम किया गया। बता दें कि जिस जगह पर ट्रेलर पलटा है वहां दिन के समय लोगों की आवाजाही होती है। सांसद के अलावा उनसे मुलाकात करने आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग भी की जाती है।