जमीन विवाद को लेकर गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से पूर्व महिला सरपंच को कुचला

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर। कोटवार ने ट्रैक्टर से पूर्व सरपंच महिला को कुचला, अस्पताल में उपचार जारी तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बीजा में खेत पर 2005 से पूर्व सरपंच महिला बालिका कोल एवं उनके परिवार का कब्जा हैं। आज सुबह अचानक करीब 10:00 बजे ग्राम बीजा का कोटवार आरोपी वीरेंद्र रजक आया और खेत को जबरदस्ती जोतने लगा।

जब महिला एवं उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को रौंद दिया। जिसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल एवं उनके रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटे आई है साथ ही आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक, दोनों पुत्र व भतीजे ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बीजा पहुंचे है।

ट्रैक्टर सहित आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्राम बीजा के ग्रामीण थाने पहुंचे थे। सभी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी सुनील भारती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके बेटे शाहिल रजक भतीजा सागर रजक सहित 4 के विरुद्ध धारा 294 323 506 307 34 के तहत कार्यवाही की है साथ ही घायल महिलाओं का उपचार बिलासपुर सिम्स अस्पताल में जारी है।

Chhattisgarh Crimes