रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर राज्य के विद्यार्थियों को बड़ी राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।
बता दे कि मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान राज्य के कॉलेज के विद्यार्थियों को बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की थी। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने राज्य के सभी प्राचार्य को पत्र लिखकर ऐसे विद्यार्थियों की जानकारी मांगी है जो बसों के जरिए कॉलेज आना जाना करते हैं।