जंगलों में शिकार रोकने एंटी स्नेयर वॉक का शुभारंभ, वनवासियों को जागरूक करेगी संस्था

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। गरियाबंद जिले के जंगल बेहद घने और विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का रहवास है यहां उदंती अभ्यारण क्षेत्र मे विभिन्न प्रजाति के जीव जन्तु पाये जाते है जो देश दुनिया में जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वन्य जीवों का शिकार एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। खासतौर पर जानवरो के लिए लगाए जा रहे फंदों में फंसकर कई जानवर अपनी जान गंवा रहे हैं।

Chhattisgarh Crimes

इसी वजह से वन विभाग, दी हैबिटाटस ट्रस्ट और नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरियाबंद और उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बीहड़ जंगलों में एंटी स्नेयर वॉक प्रोजेक्ट की शुरुवात किया गया है। गरियाबंद वन मंडल अधिकारी मयंक अग्रवाल और टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन में इस टीम द्वारा जंगलो के अंदर घूम घूम कर फंदों को निकाल रहे हैं इसके साथ ही गांवों में और शैक्षिक संस्थानों में शिकार रोकने और वनो को बचाने में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

इस प्रोजेक्ट के दौरान वन विभाग और संस्था कई अलग-अलग जगहों से विभिन्न प्रकार के फंदे निकालने और नष्ट करने में सफलता हासिल की। उप वनमंड़लधिकारी उदय सिंह ठाकुर और छुरा परिक्षेत्र अधिकारी सुयशधर दीवान के दिशा निर्देश पर नगिनबाहरा, चरोदा, मोंगरा आदि के ग्राम वासी एवं बच्चो के साथ जन जागरूकता के कार्यक्रम किए गए जिसमें शिकार, जंगलों में आग, मानव हाथी द्वंद जैसे विषय लिए गए संस्था से ओमप्रकाश नागेश, भूपेंद्र जगत, सुयश जगत, रितेश श्रीवास और एम सूरज कार्यक्रम में शामिल थे।