अनूपपुर रेल सुरक्षा बल ने मानव तस्करी के रैकेट का फोड़ा भांडा

ट्रेन में मानव तस्करी अपहरण कर छत्तीसगढ़ के रायगढ की दो नाबालिकों को राजस्थान ले जाते आरोपियो सहित RPF ने किया मामले का पर्दाफाश

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर को कल गुप्त सूचना मिली कि रायगढ जिले के छत्तीसगढ़ राज्य से दो नाबालिक लड़कियों को मानव तस्करी कर उनका अपहरण करवा कर दोनों को जयपुर बेचने जाने सुपरफास्ट ट्रेन में आरोपी जा रहे है।

मिली सूचना रेसुब अनूपपुर ने ट्रेन में छापा कर ट्रेन से नाबालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी रेसुब को प्राप्त हुई है। इस संबन्ध में अनूपपुर रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि कल एक गुप्त सूचना पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों
महानिरीक्षक-सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर ए.एन.सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान दिनांक 27/28.06.2022 को गाड़ी सं. 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में समय लगभग 23.00 बजे पहुॅचने पर कार्यरत स.उ.नि.- शिवप्रसाद एवं प्र.आ.-सी.एस.कौषिक, आ.-मनोज सिंह द्वारा गाड़ी को चेक करने के दौरान यात्रियों की मौखिक शिकायत पर कोच नं. एस.-01 में दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना पर दोनों लड़कियों को ट्रेन से उतारने पर दो अन्य सहयात्री साथ में उतरे। पूछताछ में दोनो लड़कियों तथा यात्रियों द्वारा स्पष्ट रूप से कुछ बता नही बताया जा रहा था तथा दोनो लड़कियाॅ घबराई लग रही थी।

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक एम.एल.यादव स्वयं पहुॅचकर दोनो नाबालिग लड़कियों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम- कु.जीतमोती बैगा तथा दूसरी ने अपना नाम-कु.संगीता बैगा होना बताया तथा आगे बताया गया कि, थाना कापू वा थाना-धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है और उनको दोनों व्यक्ति बहला-फुसलाकर कही ले जा रहे है। एक अन्य व्यक्ति जो ट्रेन से नही उतरा वह भी इसमें शामिल था। तीनों व्यक्तियों द्वारा दोनों लड़कियों को दिनांक 23.06.2022 को उनके गाॅव से बहला-फुसलाकर रायगढ़ लेकर आए तथा रायगढ़ से दिनांक 26.06.2022 को बिलासपुर लेकर आए वहाॅ से दिनांक 27.06.2022 को गाड़ी सं. 18207 में जयपुर ले जा रहे थे। दोनों उतारे गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति नाम-हीरालाल चोहान, थाना- पत्थलगांव जिला जशपुर तथा अन्य एक व्यक्ति नाम- देवलाल तिग्गा, कमोसिनडांड, थाना-कापू जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया। स्वीकार किया कि, दोनो लड़कियों को राजस्थान ले जाकर 20-20 हजार रूपये में बेचते और बताए कि, एक अन्य व्यक्ति जो ट्रेन से नही उतरा, उस व्यक्ति द्वारा जयपुर में लड़कियों को पहुॅचाने पर 20 हजार रूपये देने की बात बताई।

प्रथमदृष्टया मामला बहला-फुसलाकर, अपहरण तथा मानव तस्करी का प्रतीत होने पर निरीक्षक एम.एल.यादव द्वारा जी.आर.पी./अनूपपुर को बताने पर उनके द्वारा दोनो नाबालिग बच्चियों तथा दोनो आरोपियों के बयान रे.सु.ब. थाना अनूपपुर में आकर दर्ज किए। महिला थाना-अनूपपुर को भी संपर्क कर पूरी घटना के संबंध में बताते हुए आवष्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया। आगे डी.एस.पी./धर्मजयगढ़  दीपक मिश्रा, टी.आई./धर्मजयगढ़ विजय पैकरा, थाना-कापू (रायगढ़) के स.उ.नि.- गिरी तथा एडिशनल एस.पी./रायगढ़ से संपर्क कर लड़कियों की फोटो उनके व्हाट्स-एप पर भेज कर स्थानीय पुलिस थाने से गुमशुदगी तस्दीक कराने पर ज्ञात हुआ कि, दोनों लड़कियों को बिना उनके घरवालों को बताए, बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे। तब पुलिस थाना धर्मजयगढ़, जिला- रायगढ़ द्वारा कु.संगीता बैगा के पिताजी के तहरीर पर अपराध क्र. 109/2022 धारा- 363 आई.पी.सी. दर्ज किया तथा थाना-कापू, जिला-रायगढ़ के द्वारा एक अन्य लड़की कु.जीतमोती बैगा की गुमशूदगी क्र. 17/2022 दर्ज की गई। दोनों थाने से अनूपपुर के लिए सड़क मार्ग से टीम रवाना हुई।

पुलिस थाना धर्मजयगढ़, जिला- रायगढ़ के सहायक उप निरीक्षक-पी.एस.सिदार एवं अन्य पुलिस बल के साथ तथा पुलिस थाना-कापू, जिला-रायगढ़ के फिलमोन लकड़ा, रे.सु.ब. थाना अनूपपुर आज दिनांक 29.06.2022 को सुबह 06.00 बजे सड़क मार्ग से पहुॅचने पर दोनों नाबालिग लड़कियों तथा दोनों आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

उपरोक्त सराहनीय कार्य में उक्त नामित बल सदस्यों के अतिरिक्त स.उ.नि.-मुन्नी बाई, महिला आरक्षक- अर्चना के.बैस, स.उ.नि.- एफ.आर.यादव, प्र.आ.-एस.मिंज, आरक्षक- प्रवीण कुमार तथा अन्य बल सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। निरीक्षक- एम.एल.यादव ने रायगढ़ में पदस्थ रहते अपने पुलिस समन्वय का बेहतर उपयोग करते हुए दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर, अपहरण तथा मानव तस्करी होने से बचाते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदशर्न में अपराध का पर्दाफाश किया।