अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा करेगी कार्रवाई

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ ये प्रस्ताव रखा. ये प्रस्ताव रखने के बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और आधे घंटे के लिए काम रोक दिया गया. विधानसभा ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सदन जल्द ही कार्रवाई शुरू कर सकता है. अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सख्त से सख़्त कार्रवाई की मांग परिवहन मंत्री अनिल परब ने की है.
अनिल परब ने कहा, अगर कोई पत्रकार के खिलाफ कुछ बात करे या फिर उन्हें हाथ लगाए तो इस विधानसभा में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक्ट बनाया गया था. पर कोई पत्रकार ही किसी जन प्रतिनिधि के बारे में कुछ कहे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं.
प्रताप सरनाइक ने कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ अर्नब गोस्वामी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास हुआ है. अर्नब गोस्वामी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो.

Exit mobile version