पटवारियों ने दो दिन कार्य का किया बहिष्कार, गिरदावरी को लेकर शासन-प्रशासन के दबाव से आक्रोश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। गिरदावरी कार्य में शासन-प्रशासन के दबाव से पटवारी परेशान हैं. उच्चाधिकारियों के समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने पर पटवारियों ने गिरदावरी और गिरदावरी संबंधित भू-अभिलेख और राजस्व संबंधित सभी कार्यों का 9 और 10 सितंबर को बहिष्कार किया है. पटवारी संघ ने फोटोयुक्त गिरदावरी कार्य में छूट देने के साथ बीमा किए जाने की मांग की है.

इस संबंध में राजस्व पटवारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी व राजस्व निरीक्षक को 20 सितम्बर तक फिल्ड में गिरदावरी पूर्ण कर प्रविष्टियों का प्रकाशन कर दावा-आपत्ति मंगाने तथा प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकारण कर संशोधन प्रविष्टि किये जाने का आदेश जारी किया गया है.

गिरदावरी कार्य के दौरान ही राजस्व अधिकारियों एवं शासन स्तर के उच्च अधिकारियों द्वारा गिरदावरी की जांच कर पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है. गिरदावरी उपरांत प्रकाशन व संशोधन उपरांत प्रविष्टियों में गलती पाए जाने पर दोषी आरोपित करें. इसके अलावा प्रकाशन व आॅनलाइन फसल प्रविष्टि बगैर गिरदावरी को पूर्ण न माना जाए, धान पंजीयन के लिए समय को बढ़ाया जावे.

संघ ने कहा कि एक पटवारी के पास 4000-9000 खसरा नंबर होते हैं, सभी खसरा नंबर को भूमि में सभी फसलों का फोटो लेकर रखना संभव नहीं है. इसी तरह एक राजस्व निरीक्षक के प्रभार क्षेत्र में लगभग 40000-80000 खसरा नंबर आते हैं, जिसका 25 प्रतिशत यानि 10000-20000 खसरा प्रविष्टियों की फोटो सहित गिरदावरी जांच पूर्णत: अव्यवहारिक है. यही नहीं इन कार्यों को 50 दिनों में संपादिक किया जाना बहुत मुश्किल है.

इसके अलावा आॅनलाइन प्रविष्टियों के लिए बनाई गई सॉफ्टवेयर में कई तरह की तकनीकि खामियां है, निराकरण करने वाले सहायक प्रोग्रामर मंत्रालय में रहकर संचालन करते हैं जिसके कारण तहसील व जिला स्तर की समस्याएं यथावत है. वहीं कुछ गांव का खसरा पांचशाला नहीं मिला है. बगैर खसरा के गिरदावरोे करवाना तर्कसंगत नही है, तथा फोटो खींच कर प्रविष्टि करना एवं फोटोयुक्त प्रविष्टि की जांच करना पूर्णत: अव्यवहारिक है.

पटवारी संघ को ओर से फोटोयुक्त गिरदावरी का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक द्वारा गिरदावरी जांच का निर्धारण 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत फोटो रहित किया जावे. इसके अलावा कोरोना काल में पटवारी व राजस्व निरीक्षक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत 24 घण्टे एवं सातों दिन पदीय कर्तव्यों के साथझ्रसाथ समय पर शासन द्वारा जारी निदेर्शों के पालन व क्रियान्यवन किया जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए बीमा किए जाने की मांग की गई है.

Exit mobile version