थाने के पास खड़ी गाड़ियों में आग लगाने वाला गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के कोतवाली थाने में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना परिसर में आगजनी के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो इसमें एक व्यक्ति नजर आया। जो आसपास के कागज और गत्ते की मदद से जब्त की हुई गाड़ियों की तरफ जा रहा है। फिर कुछ मिनटों बाद गाड़ियों में भयानक आग लग जाती है। जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

आरोपी मंगल कौशिक उर्फ जैकी (50) ने 2017 में गोलबाजार क्षेत्र के तुलसी होटल में भी आग लगाई थी। जिसमें 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। उस वक्त गिरफ्तार होने के बाद ये आरोपी गैर इरादतन हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आ गया था। लेकिन अब इसने फिर एक बार आगजनी कर दिया।

कोतवाली थाना टीआई के मुताबिक, आरोपी अपने परिवार के साथ लाखे नगर में ही रहता है। वो मानसिक रूप से भी स्वस्थ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के चेहरे की पहचान की गई और उसे रास्ते से घूमते हुए पकड़ा गया।

बीते 16 अप्रैल की देर रात 3 बजे के करीब कोतवाली थाने के बगल में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। थाने में जब्त की गई गाड़ियों में भी आग लगी थी। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।

Exit mobile version