अपराधियों में पुलिस का भय हो, ऐसा काम करें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में आयोजित प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए. उन्होंने प्लाटून कमांडर से सलामी ली. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने राज्य पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पात्र करने वाले सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा, 25 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. आज प्रशिक्षण लेकर जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मैं बधाई देता हूं. प्रशिक्षण एक सतत करने वाली प्रक्रिया है. आपने पुलिस विभाग को सेवा के लिए चुना यह सराहनीय है.

सीएम बघेल ने कहा, हमारा राज्य लगातार प्रगति कर रहा है. राज्य के नक्सली हिस्से से अब अच्छी खबरें आने लगी है. नक्सली क्षेत्र होने के कारण यहां जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है. मैं विभाग के सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं.हमारा राज्य शांति पूर्ण राज्य है, इसका श्रेय पुलिस को जाता है, जिसने शांति बनाए रखने में अपना दिन रात एक किया.

उन्होंने कहा, पुलिस में आजीविका के लिए नहीं बल्कि अपनी माटी का कर्ज चुकाने आते हैं. जब पुलिस अपने कर्तव्यों का वहन करते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं. विषम परिस्थितियों में पुलिस काम करती है. अपराधियों में पुलिस का भय हो हम ऐसा कर पाए तब हमारी उपलब्धि होगी.

Exit mobile version