अरुण साव बोले- 21 प्रत्याशियों का नाम ऐलान, हमारे जीत का पैगाम; तैयारी का मिला लंबा मौका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से 21 नामों का ऐलान एक दिन पहले ही किया गया है। इसे छत्तीसगढ़ भाजपा अपनी चुनावी बढ़त के रूप में देख रही है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को कहा कि हमारे इस निर्णय से कांग्रेसियों की नींद उड़ गई है। हमने अपनी हारी हुई सीट पर नामों का पहले ऐलान कर प्रत्याशियों को तैयारी के लिए लंबा समय दिया है। इसका फायदा पार्टी को मिलेगा।

पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से बात करते हुए साव ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेती है। इसी की वजह से अब बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर पर हमने गतिविधियां तेज कर दी हैं। भाजपा चुनाव कमेटी ने 90 में से 21 विधानसभा में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, ये ऐलान हमारी जीत का पैगाम है। हमने युवाओं को और अनुभवी चेहरों को मौका दिया है, जो जनता के बीच रहने वाले नेता हैं।

जनता को अपराध से मुक्ति चाहिए

साव ने कहा कि इस सरकार में नौकरियों के भर्ती में जमकर घोटाला हुआ है। आज यहां का युवा अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। राज्य में अपराध और अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे जनता अभी सरकार से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा की सरकार के मंत्री पाटन के प्रत्याशी विजय बघेल को लेकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इससे साफ होता है कि उन्हें अपनी हार का डर परेशान कर रहा है।

Exit mobile version