कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सहप्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू ने रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा में बताया कि 19 अगस्त को रायपुर में पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो रहे हैं.

कोमल हुपेंडी ने बताया कि 19 अगस्त को एयरपोर्ट रोड स्थित जैन मानस भवन में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन प्रस्तावित है. प्रोग्राम में प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जुटेंगे. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे.

Exit mobile version